MY ANDHERI NEWS

Your friendly community news portal

MY ANDHERI NEWS

MY ANDHERI NEWS

NEWS

सायन कोलीवाड़ा स्थित गुरु नानक महाविद्यालय में “कला उत्सव” की धूम

सायन- राष्ट्रीय शैक्षिक नीति 2020 के संदर्भ में, सायन कोलीवाड़ा स्थित NAAC मूल्यांकित A+ श्रेणी प्राप्त गुरु नानक महाविद्यालय में परफॉर्मिंग आर्ट्स कमिटी के नेतृत्व में “कला उत्सव 2025” का आयोजन 600 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति में किया गया। इस आयोजन में गायन, नृत्य और फैशन शो का आयोजन किया गया था। 70 से अधिक विद्यार्थियों ने इस आयोजन में अपनी कला महाविद्यालय के सभागृह में प्रस्तुत की।

इस इंट्रा कॉलेजियेट प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में अतुल पडवल (गायन प्रतियोगिता), सिद्धार्थ मालकर (नृत्य प्रतियोगिता) और रोहन जोशी (फैशन शो प्रतियोगिता) ने अपनी भूमिका निभाई।

प्राचार्य डॉ. पुष्पिंदर भाटिया ने कहा, “विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास करना यह हमारे कर्तव्य में शामिल है। शिक्षक के रूप में समाज में कार्य करते हुए विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाना केवल हमारे हाथ में है। इसके लिए हम उन्हें हमेशा मंच प्रदान करते रहते हैं, क्योंकि उनके यश में ही हमारा संतोष निहित है।”

प्राचार्य डॉ. पुष्पिंदर भाटिया के मार्गदर्शन में पी.एस.सी. के अध्यक्ष प्रो. संगम शंकर कोली और उनकी टीम ने इस कला उत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित किया।

प्रतिनिधी – शुभम शंकर पेडामकर

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *